उत्तराखंड में बारिश का क्रम जारी, आज भी पहाड़ों में अलर्ट

0
78

देहरादून: उत्तराखंड में भारी वर्षा का क्रम जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुककर तीव्र बौछारें पड़ रही हैं। दून में भारी वर्षा के कारण घरों व दुकानों में पानी घुस आया। जबकि, चौक-चौराहों के जलमग्न होने के साथ ही नदी-नाले उफान पर आ गए। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश में आज भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। खासकर चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आज भी हो सकते हैं भारी वर्षा के एक से दो दौर
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज भी भारी वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। पिथौरागढ़, चमोली व बागेश्वर में बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका है।

 

LEAVE A REPLY