उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार, रात को बढ़ेगी ठंड

0
176

राजधानी देहरादून समेत आसपास के ज्यादातर हिस्सों में आज धूप खिली रहेगी। इससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। रात के तापमान में कुछ कमी आ सकती है। राज्य में अधिकतर मैदानी और पहाड़ी इलाकों में आज फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। चटख धूप खिलने से ठंड से कुछ हद तक राहत मिली है।

वहीं दो-तीन दिन लगातार बारिश के बाद शुक्रवार से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश से राहत के आसार जताए हैं। साथ ही दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने और रात को ठंड बढ़ने की भी संभावना है।
राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो-तीन दिनों की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद तापमान में काफी कमी आई है। विशेषकर दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की कमी रिकॉर्ड की गई, जिससे ठंड काफी अधिक बढ़ी है।

 

LEAVE A REPLY