उत्तराखंड में देर रात मौसम ने अपना मिजाज बदला। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हुई जिससे ठंड बढ़ गई है। राजधानी देहरादून में रात 11.30 बजे जहां बारिश हुई, वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ और देर रात मसूरी, धनोल्टी और गढ़वाल के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने लगी।वहीं, उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर राडी और ओरक्षा बैंड क्षेत्र में बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। बर्फ जमने के कारण वाहनों के फिसलने का डर बना हुआ है। जिससे जाम की समस्या हो गई है। मौसम विभाग ने भी सभी जिलों को आगाह किया है कि बर्फबारी के चलते पहाड़ी जिलों की सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं लिहाजा स्थानीय प्रशासन इस हालात से निपटने की जरूरी तैयारी कर लें।