देहरादून। पिछले 69 दिन से नियुक्ति समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत बेरोजगार फार्मेसिस्टों का सब्र अब जवाब देने लगा है। उन्होंने 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव का एलान किया है। इधर, धरना स्थल पर बेमियादी अनशन पर बैठी फार्मेसिस्ट सोनल की तबीयत सोमवार देर रात बिगड़ गई। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में भर्ती कराया गया। वहीं, फार्मेसिस्ट विनायका, अनुज पुंडीर व संजीव बडोनी का अनशन छठे दिन भी जारी रहा।
प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कहा कि अभी तक सरकार के किसी प्रतिनिधि ने धरनास्थल पर आकर मांगों का संज्ञान नहीं लिया है, जो सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। वर्ष 2005-06 में उपकेंद्रों पर सृजित फार्मेसिस्ट के 536 पदों पर आइपीएचएस मानकों में शिथिलता प्रदान करते हुए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने, 600 उपकेंद्रों पर संविदा के आधार पर भर्ती करने के बजाय नियमित भर्ती करने, 1368 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर फार्मेसिस्ट के पद सृजित करने की मांग उन्होंने की है।