देहरादून : प्रदेशभर में शुक्रवार को मैदान से लेकर पहाड़ों तक धूप खिली रही। जिससे दिन के समय गर्मी का एहसास हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया।
आज शनिवार को भी सुबह से देहरादून सहित लगभग सभी इलाकों में धूप खिली रही। ऐसे में तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं। वहीं दिन में चटख धूप खिलने से सुहावने मौसम वाले दिन बीत गए हैं।
पहाड़ों पर भी धूप खिली
पहाड़ों मे रुद्रप्रयाग, चमोली व टिहरी जनपदों में भी दिनभर धूप खिली रही। शनिवार को भी उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। फिर रविवार यानी नौ अप्रैल को पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा व बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा शनिवार को भी मौसम शुष्क रहेगा। रविवार एवं सोमवार को पहाड़ी जनपद रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा एवं बर्फबारी होने का अनुमान है।