उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, केदारनाथ में बर्फबारी, कई हिस्सों में बारिश

0
192

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है, जबकि कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। राजधानी देहरादून में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को छह जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।

उत्तराखंड में इन दिनों चटख धूप खिलने से दिन में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह और शाम भले ही सर्द हों, लेकिन दोपहर में धूप गरमाहट का एहसास करा रही है। दून में भी दिन के समय पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। इस बार शीतकाल में प्रदेश में बारिश बेहद कम हुई है।

पांच वर्ष में पहली बार अक्टूबर से जनवरी तक बारिश का आंकड़ा सामान्य से 71 फीसद कम रहा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद अब एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, गुरुवार और शुक्रवार को हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभिन्न शहरों में तापमान

शहर अधि. न्यून.

देहरादून 25.3 06.2

उत्तरकाशी 21.2 04.6

मसूरी 14.9 05.4

टिहरी 16.4 05.8

हरिद्वार 23.9 04.8

जोशीमठ 10.5 01.6

पिथौरागढ़ 19.7 02.6

अल्मोड़ा 20.6 01.8

मुक्तेश्वर 17.0 02.7

नैनीताल 13.8 04.0

यूएसनगर 21.3 03.4

चम्पावत 16.2 00.2

LEAVE A REPLY