देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सोमवार यानी आज शाम से मौसम करवट बदल सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार बन रहे हैं। शेष इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा।
नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी देखने को मिली, लेकिन दिसंबर में मौसम साफ रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश और हिमपात की संभावना बन रही है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर शनिवार से ही रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है, हालांकि गढ़वाल मंडल में मौसम शुष्क बना हुआ है। पर आज से बर्फबारी और बारिश से एक बार फिर से पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। इस दौरान फुटपाथ पर रहने वाले और जिन लोगों के पास आसरा नहीं है उन्हें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर, अधि. न्यून.
देहरादून 27.5 09.8
उत्तरकाशी 18.7 08.1
मसूरी 17.3 08.2
टिहरी 18.6 07.4
हरिद्वार 27.2 10.6
जोशीमठ 12.8 05.6
पिथौरागढ़ 19.4 06.7
अल्मोड़ा 20.4 04.5
मुक्तेश्वर 16.6 05.8
नैनीताल 15.6 05.0
यूएसनगर 27.1 08.8
चंपावत 17.8 02.5
तापमान में बढोतरी
वहीं, अगर बात कुमाऊं की करें तो यहां हवा का रुख एक बार फिर बदला है। इससे तापमान में सुधार आ रहा है। हल्द्वानी के न्यूनतम तापमान दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को न्यूनतम पारा 8.8 डिग्री रहा। सामान्य की तुलना में यह दो डिग्री अधिक है। दिन में चटख धूप निकलने से अधिकतम तापमान में भी तेजी आने लगी है।