उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, ओलावृष्टि और आंधी के आसार

0
272

देहरादून। प्रदेश में आज और कल यानी मंगलवार और बुधवार को तेज ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी चलने का अनुमान है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने के भी आसार हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज और कल राज्य के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। कुछ पहाड़ी इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।

बिजली गिरने की आशंका भी
विभाग ने कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। इसके अलावा प्रदेश के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सात मई को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। विशेषकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है।अन्य इलाकों में मौसम सामान्य रह सकता है।

LEAVE A REPLY