उत्तराखंड में लगातार चैथे दिन भी नहीं आया कोरोना का कोई नया मामला, 93 की रिपोर्ट नेगेटिव

0
293

देहरादून। कोरोना के मोर्चे पर उत्तराखंड के लिए रविवार भी राहत रही। लगातार चैथे दिन राज्य में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की लैब से 93 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है और सभी नेगेटिव हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित 35 मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें सात स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित 28 मरीज अब जमाती या उनके संपर्क में आए लोग हैं। सर्वाधिक 12 जमाती दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 93 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनमें सबसे अधिक 57 सैंपल जनपद देहरादून से हैं। वहीं, हरिद्वार से 18, ऊधमसिंगनगर से 11, नैनीताल से चार, अल्मोड़ा से दो और बागेश्वर से भेजे गए एक सैंपल की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लगातार चार दिन से कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं आने पर स्वास्थ्य विभाग ने भी कुछ राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती का कहना है कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। अस्पतालों में व्यवस्थाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।

प्रदेशभर में चिह्नित 14 हॉटस्पॉट में व्यापक स्तर पर सर्विलांस, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग कर मरीजों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश से अभी तक कुल 1820 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 1452 की रिपोर्ट नेगेटिव और 35 की पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में भी अस्सी प्रतिशत से अधिक संख्या तब्लीगी जमातों में शिरकत कर वापस लौटे या उनके संपर्क में आए लोगों की है। 333 सैंपलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। वर्तमान में कोराना के 373 लोग अस्पतालों में चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। जबकि 53 हजार 970 लोग होम क्वारंटाइन और 1823 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं।

108 और सैंपल जांच को भेजे

रविवार को राज्य से 108 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें सबसे अधिक 51 सैंपल हरिद्वार जनपद से हैं। जबकि देहरादून से 48, नैनीताल से आठ और चमोली से एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY