उत्तराखंड में लगातार छठवें दिन भी नहीं आया को नया मामला, 127 रिपोर्ट नेगेटिव

0
210

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 100 घंटे में कोरोना का कोई नया संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 35 है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना हॉटस्पॉट बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।

-उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी राहत भरा रहा। लगातार छठवें दिन भी कोई कोरोना संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग को आज मिली सभी 127 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

– नेपाल सकार ने लॉकडाउन का समय फिर से बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब 27 अप्रैल तक नेपाल में लॉकडाउन रहेगा। इसके बाद अब धारचूला में फंसे करीब एक हजार लोगों में मायूसी छा गई है। पहले नेपाल में लॉकडाउन की अवधि 15 अप्रैल तक थी।

– देहरादून में सीआईएसएफ की ओएनजीसी यूनिट और आईआईआरएस ने ड्राई राशन और मास्क बांटे। इसके लिए गजवाढ़ी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से कैंप लगाया गया। यहां 83 पैकेट राशन बांटा गया।

– देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो और मरीजों की दो सैंपल रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है। उनके स्वस्थ होने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी चल रही है।

– लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ने के बाद भी लोगों में जरूरी सामान जमा करने के लिए बागेश्वर में किसी प्रकार की अफरा-तफरा देखने को नहीं मिली। उधमसिंहनगर में पीएम के संबोधन के बाद कुछ बदलाव नहीं दिखा। बाजारों में दस बजे के बाद कुछ ही लोग खरीदारी करते दिखे।

– रुद्रपुर में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कोरोना के उपचार में लगे डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना की। हल्द्वानी में लेन नंबर आठ में डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों पर फूलों की बरसात कर उनको धन्यवाद कहा गया। इसी प्रकार रुद्रपुक के गूलरभोज में सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया।

– रानीखेत सील एरिया से एक और युवक को आइसोलेट किया गया है। यहां पुलिस की सर्तकता और बढ़ गई है।

– रुद्रपुर में विकास भवन गेट पर मंगलवार को पास बनाने आए लोगों को सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने लताड़ लगाकर गेट से बाहर कर दिया। गेट को बंद करने के बाद एक-एक करके शिकायती पत्र लिया गया।

– देहरादून में स्वास्थ्य महानिदेशालय की टीम ने दून अस्पताल का निरीक्षण किया। आईसीयू, वेंटिलेटर, इंफेक्शन कंट्रोल, बेड संख्या आदि की जानकारी ली। टीम में डा. एसके गुप्ता, डा. अर्जुन सेंगर, डा, संजय गौड आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY