देहरादून। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन उत्तराखंड में अधिकतर इलाकों में मौसम खबरा बना हुआ है। कहीं बादल छाए हैं तो कहीं बारिश और बर्फबारी का आलम जारी है। बहरहाल राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
गुरुवार को तड़के केदारनाथ धाम और यमुनोत्रीधाम समेत गीठ पट्टी के 12 गांवों में रात से बर्फबारी जारी है। बड़कोट के निचले इलाकों में रात से बारिश हो रही है। वहीं राजधानी देहरादून, नई टिहरी, चमोली, श्रीनगर और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं।
छह पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और बारिश के आसार
उत्तराखंड के छह पहाड़ी जिलों में आज भी बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फ गिर सकती है।
वहीं, निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में भी कई जगह बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे।