देहरादून। उत्तराखंड में मौसम भले ही साफ हो, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम घना कोहरा छाने लगा है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और नैनीताल में कोहरे को लेकर चेतावनी भी जारी की है। मंगलवार को पहाड़ों में सुबह से ही धूप रही, लेकिन मैदानी इलाकों में सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया जा रहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पिछले दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंहनगर में भी दिख रहा है। दिन में धूप भले ही रही हो, लेकिन सर्द हवा के कारण गुनगुनाहट गायब है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी औसतन एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। प्रदेश में अल्मोड़ा सबसे सर्द रहा, यहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा चम्पावत और पिथौरागढ़ में तापमान दो डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर, अधि. न्यून.
देहरादून 21.5 07.7
उत्तरकाशी 15.3 03.5
मसूरी 13.2 04.5
टिहरी 15.0 03.8
हरिद्वार 18.8 11.8
जोशीमठ 10.4 02.4
पिथौरागढ़ 19.9 01.9
अल्मोड़ा 19.6 0.9
मुक्तेश्वर 13.0 02.9
नैनीताल 14.2 05.0
यूएसनगर 19.8 04.9
चम्पावत 15.3 02.0