उत्तराखंड में लाॅकडाउन बढ़ना तय, केंद्र को लाॅकडाउन और धारा 144 की भेजी जाएगी सिफारिश

0
257

देहरादून। उत्तराखंड में भी लॉकडाउन की समयसीमा का बढ़ना तय है। इसको लेकर सरकार ने कार्ययोजना बनाई है, जिसके तहत केंद्र सरकार को 30 अप्रैल तक लॉकडाउन और धारा 144 की सिफारिश भेजी जाएगी। इसके साथ ही जिलों को ए और बी कैटेगरी में बांटा गया है। जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है वो ए कैटेगरी में शामिल होंगे, जबकि एक भी पॉजिटिव केस वाली जगह को बी कैटिगिरी में रखा जाएगा। इसमें जिले के भीतर और बाहर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वहीं, हॉटस्पॉट इलाकों में लोग आवाजाही नहीं कर सकेंगे। सरकार ने सीमित तरीके से औद्योगिक, निर्माण, खनन गतिविधियों को प्रदेश में अनुमति की सिफारिश की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इसमें दौरान बनाई गई कार्ययोजना को केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा उपस्थित थे।

इस दौरान फैसला लिया गया कि केंद्र सरकार से लॉकडाउन को प्रदेश के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक बढाने का आग्रह किया जाएगा, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग 31 मई तक जारी रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य किया जाएगा। चिह्नित हॉटस्पाट में आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 35 मामले सामने आ चुके हैं। बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से राज्य में फैला है। हालांकि, इन मरीजों में से पांच मरीज अब स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही बीते दो दिन से राज्य में एक भी संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, जिससे सरकार के साथ ही आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

LEAVE A REPLY