उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1050 आरोपित गिरफ्तार

0
167

देहरादून। लॉकडाउन के उल्लंघन में प्रदेश में 48 मुकदमे दर्ज करते हुए पुलिस ने 1050 आरोपितों को गिरफ्तार किया। प्रदेश में अब तक कुल 3724 मुकदमे दर्ज कर 29,487 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एमवी एक्ट के तहत कुल 59017 वाहनों के चालान, 7953 वाहन सीज और 3.34 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। दूसरी ओर दून में 10 मुकदमे दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 72 के खिलाफ कार्रवाई की गई। एमवी एक्ट में 389 वाहनों के चालान तथा 19 वाहनों को सीज किया गया।

दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा

लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन की ओर से परचून की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। ईसी रोड पर दुकानदार रमेश गैरा और श्रीराम बहल ने दुकानें खोली हुई थीं।

LEAVE A REPLY