देहरादून। कई बार समझाने के बाद भी उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान लोग कभी पैदल तो कभी गाड़ियों में सड़क पर निकले। जिन्हें पुलिस ने अब अपने तरीके से समझाया।
ऋषिकेश में जगह-जगह पुलिस अलर्ट है और बाहर सड़कों पर बेमतलब घूम रहे लोगों को उनके घरों की ओर लौटा रही है।
कुछ जगह पर पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के साथ झड़प भी की। लेकिन पुलिस की शक्ति के आगे लोगों की एक नहीं चली।
खटीमा में कोतवाली के पास बिना जरूरी काम वाहन से घूमने वालों को यह पोस्टर थमाया।
रुद्रपुर में एसएसपी ने डीडी चैक में कार सीज कराई। बेवजह घूमने पर कार्रवाई की। रुद्रपुर में लॉक डाउन का पालन करने को सड़क पर एसएसपी उतरे। मातहतों को बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
हल्द्वानी में प्रातः 10ः00 बजे के बाद एसपी सुनील कुमार मीणा व सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह बाजार बंद करवाने के लिए निकले। बेवजह घूम रहे युवकों को उठक-बैठक भी कराई।
हल्द्वानी में पुलिस व प्रशासन ने सब्जी मंडी, फल मंडी, बरेली रोड, मुखानी आदि अन्य क्षेत्रों में खुली दुकानों को बंद कराया। अनावश्यक घूम रहे लोगों को लाठी मारकर भगाया।
देहरादून में बेवजह घूम रहे लोगों को एसपी सिटी श्वेता चैबे ने समझाया। अल्मोड़ा में एक स्कूटर सीज किया। ऋषिकेश में भी पुलिस ने लोगों को लाठियां भांज कर भगाया।