उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान मकान मालिक छात्रों और श्रमिकों से नहीं मांगेंगे एक माह का किराया

0
151

देहरादून। रविवार को देहरादून के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। डीजी हेल्थ ने मरीज में कोरोना की पुष्टि की है। अब उत्तराखंड में कोरोना के सात मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से एक स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका है। वहीं एक ट्रेनी आईएफएस की दोबारा की गई जांच पॉजिटिव आई है।

– हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर सिडकुल थाने में अठावन ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को पता चला कि सिडकुल की फैक्ट्रियों में लेबर सप्लाई करने वाले कुछ ठेकेदार कामगारों को बिना पैसे दिए घर भगा रहे हैं। ऐसे 58 ठेकेदारों को चिन्हित कर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं हरिद्वार में ही प्राइवेट बसों में फर्जी अनुमति पत्र लगाकर यात्रियों को दूसरे प्रदेश ले जाने की भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एसएसपी ने तीन बसों को सीज कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में मंडी चैक के पास आज ये कार्रवाई की गई।

– रुड़की में लोगों की भीड़ पर अब ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। पूरे शहर में ड्रोन से पूरे दिन निगरानी की जा रही है। भीड़ ना जुटे इसके लिए लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है । कार चालकों पर सख्ती से कारवाई की जा रही है। रुड़की में मदद के लिए लोगों के हाथ बढ़ रहे हैं । भारत नगर निवासी रिटायर फौजी राम सिंह नेगी ने मदद के लिए सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट नेगी को प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख का चेक दिया और सभी देशवासियों से अधिक से अधिक मदद करने की अपील की।
– उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान अब कोई भी मकान मालिक छात्रों और श्रमिकों से एक माह की अवधि के लिए किराया नहीं मांग सकेंगे। इस संबंध में आज शासन से आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें आदेश दिए गए हैं कि उद्यागों और दुकानों में काम करने वाले श्रमिकों को उनका वेतन भी निर्धारित समय पर बिना किसी कटौती के देना होगा। वहीं शिक्षण संस्थाएं किसी भी अध्ययनरत छात्र-छात्रा पर फीस जमा करने हेतु दबाव नहीं बनाएंगे। और अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

– अल्मोड़ा में लॉकडाउन की ढील के दौरान बाजार में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा और पुलिस कर्मी द्वारा बाजार में दोबारा गोले बनवाए गए और जो व्यापारी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मिले, उनको थाने में ले जाकर रखा गया। हरिद्वार में प्रशासन लॉकडाउन का पूरी तरह पालन नहीं करा पा रहा है। अभी भी सड़कों पर सैकड़ों आदमी दिखाई दे रहे हैं।

– पिथौरागढ़ में सब्जी और परचून की दुकानें खुली हैं। सोमवार को भी गिने चुने लोग खरीददारी के लिए दुकानों में नजर आ रहे हैं। मोहल्लों की दुकानों में भी इक्का दुक्का ग्राहक आ रहे हैं। ट्रांसपोर्ट वाहनों के संचालन के दौरान आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने आज से टायर पंचर वर्कशॉप को खुला रखने का निर्णय लिया है। शहर के अलग अलग रूटों में वर्कशॉप खुले रहेंगे। लोहाघाट बाजार में आम दिनों की अपेक्षा बहुत कम भीड़ है। रामनगर में आवाजाही ना के बराबर है। दुकानदार हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। यहां दूध की खपत भी कम हुई है।

LEAVE A REPLY