मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि और बागवानी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में विकास कार्याें के लिए विशेषतौर से प्लान बनाकर कार्य किया जा रहा है। पर्वतीय जिलों में पहले से ज्यादा और बेहतर बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। रविवार को मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल के जरिए सल्ट विधानसभा क्षेत्र में शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में धामी ने देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं आंदोलनकारियों नमन किया।
कहा कि पांच सितंबर, 1942 को खुमाड़ में स्वतंत्रता सेनानियों की भीड़ में तत्कालीन एसडीएम जानसन व गोरी पुलिस ने अधांधुध गोली चलाई, जिसमें खीमानंद, गंगाराम, चूड़ामणि और बहादुर सिंह मेहरा की शहादत हुई। इस शहादत के बाद महात्मा गांधी ने खुमाड़ को कुमाऊं का बारदोली नाम दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सविनय अवज्ञा आंदोलन, नमक सत्याग्रह, कुली बेगार तथा अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन सर्वव्यापी रहा।
आज भी इन सेनानियों के जज्बे एवं बलिदान को हमें अपनी स्मृतियों में संजोकर रखना होगा। कहा कि देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। धामी ने कहा कि मुझे दो माह पूर्व राज्य के मुख्य सेवक की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान राज्य के हित में अनेक निर्णय लिए गए।
सरकार राज्य को अगले 10 सालों के भीतर हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए विभिन्न सेक्टरों में काम कर इसका रोडमैप बनाया जा रहा है। कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके सरकार जनता की भागीदार के रूप में कार्य कर रही है।