उत्तराखंड में शनिवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले

0
157

देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करने के लिए सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है और दूसरी तरफ कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के महज 19 नए मामले सामने आए और इसके मुकाबले 24 व्यक्ति स्वस्थ हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 20 हजार, 68 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई और 19 व्यक्तियों के संक्रमित पाए जाने के चलते संक्रमण दर महज 0.09 फीसद रिकार्ड की गई। चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व टिहरी में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। कोरोना के सर्वाधिक छह-छह मामले देहरादून व ऊधमसिंह नगर में पाए गए। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 396 रह गई है और रिकवरी रेट 95.97 फीसद पहुंच गया है। टिहरी ऐसा जिला है, जहां महज एक ही संक्रमित व्यक्ति अभी एक्टिव केस के रूप में शेष है।

 

LEAVE A REPLY