देहरादून। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होंगी। सचिव संस्कृत शिक्षा विनोद प्रसाद रतूड़ी की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों की पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा की परिषदीय परीक्षा 20 से 23 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। वहीं केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले व परीक्षा वाले दिन केंद्रों में सैनिटाइजेशन किया जाए।
परीक्षा के दिन प्रत्येक कर्मचारी और छात्र-छात्रा की थर्मल स्कैनिंग होगी। यदि किसी का तापमान अधिक पाया गया तो उसकी परीक्षा के लिए अलग से कक्ष में व्यवस्था होगी। थर्मल स्क्रीनिंग के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जाएगा। यदि किसी विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। तो उसमें परीक्षा न कराई जाए। प्रदेश के किसी भी कन्टेनमेंट जोन में परीक्षा केंद्र न बनाए जाए।
संस्कृत शिक्षा कि परिषदीय परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
– एसपी खाली, निदेशक संस्कृत शिक्षा