उत्तराखंड के मेडिकल कालेजों में रिक्त सहायक प्राध्यापकों के पदों को जल्द भरा जाएगा। इसके लिए नियमावली में संशोधन कर भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाया जाएगा। चिकित्सा, स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने बुधवार को इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए।
सचिवालय के डीएमएमसी सभागार में बुधवार को कैबिनेट मंत्री डा रावत ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व एनएचएम की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में रिक्त एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन एवं चतुर्थ श्रेणी पदों को भरने को मंजूरी दी गई है। विभागीय अधिकारियों को आउटसोर्स के माध्यम से जिला अस्पतालों, संयुक्त व प्राथमिक चिकित्सालयों में वर्षों से रिक्त इन पदों को भरने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय में अधिकारियों व कार्मिकों के रिक्त पदों को भी नियमानुसार भरने को कहा गया है।
विभागीय मंत्री ने खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की समीक्षा के दौरान आम जन को स्वस्थ आहार, जीवन का आधार, नारे के माध्यम से ईट राइट इंडिया अभियान संचालित करने को कहा। साथ विभाग का ढांचा पुनगर्ठित करने के निर्देश भी दिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए डा रावत ने कहा कि जनता को केंद्र व राज्य की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। जन जागरूकता अभियान चलाकर यह कार्य करने के निर्देश दिए गए।