देहरादून। गुरुवार को उत्तराखंड में दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 हो गई है। वहीं इनमें से 54 मरीज ठीक हो चुके हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने आज आए दो नए मामलों की पुष्टि की है। इनमें से एक केस देहरादून में मिला है।
बुधवार को मिले संक्रमित मामलों में टिहरी में पांच, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा और हरिद्वार में एक-एक, ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल जिले में दो संक्रमित मरीज मिले। वहीं रात में टिहरी और देहरादून में चार केस मिले।
उत्तरकाशी में 32 वर्षीय संक्रमित युवक वीरपुर डुंडा का रहने वाला है और कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था। वहीं जिले में मुंबई से लौटे 29 वर्षीय युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई।
टिहरी में मिले सभी पांच संक्रमित मुंबई से लौटे हैं। हरिद्वार जनपद में रुड़की के महानपुर निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से आया था। हाल ही में ग्रीन जोन में शामिल किए गए हरिद्वार जिले में 32 दिन के बाद कोरोना का मामला सामने आया।
ऊधमसिंह नगर जनपद में रुद्रपुर निवासी 29 वर्षीय युवक, किच्छा निवासी 35 वर्षीय और जसपुर में 21 साल के दो युवक कोरोना संक्रमित मिले। ये चारों संक्रमित मरीज गुरुग्राम, मुंबई और गुजरात से लौटे थे।
आज से टैक्सी, कैब, विक्रम, ई-रिक्शा और ऑटो दौड़ने लगे
कोविड-19 की रोकथाम और लॉकडाउन 4.0 के बीच उत्तराखंड की सड़कों पर आज से टैक्सी, कैब, विक्रम, ई-रिक्शा और ऑटो दौड़ने लगे हैं। परिवहन विभाग ने प्रदेश के कोरोना संक्रमण के तहत घोषित ऑरेंज और ग्रीन जोन में सार्वजनिक परिवहन के संचालन की मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी कर दी है।
देहरादून से एक जून से इन ट्रेनों के संचालन को रेल मंत्रायल ने हरी झंडी दे दी है। इन दो ट्रेनों में से एक देहरादून से दिल्ली जनशताब्दी और दूसरी ट्रेन देहरादून काठगोदाम जनशताब्दी एक्प्रेस है।