उत्तराखंड में सोमवार को मिले 40 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 357

0
239

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 40 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। इनमें एक पौड़ी जिले के पाबौ में एक मृतक की सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जबकि नैनीताल और हरिद्वार जिले में नौ-नौ नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 357 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को हरिद्वार जिले में नौ संक्रमित मिले हैं। इनमें से रुद्रप्रयाग निवासी 6 लोग मुंबई से श्रमिक एक्सप्रेस से ट्रेन से आए हरिद्वार आए थे, सभी पिरान कलियर में क्वारंटीन थे। इनमें तीन युवक, दो महिलाएं और एक छह साल का बच्चा शामिल है। जबकि अन्य तीन में दो लंढौरा और एक रुड़की निवासी है।

वहीं नैनीताल जिले में भी सोमवार को नौ संक्रमित मिले हैं। वहीं, देहरादून में मुंबई से आया एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। पौड़ी जिले में तीन संक्रमित मिले हैं। इसमें एक संक्रमित गाजियाबाद और दूसरा गुरुग्राम से आया है। जबकि तीसरे संक्रमित की रिपोर्ट आने से पहले मौत हो चुकी है। चमोली में दो संक्रमित मिले हैं। इनमें दिल्ली से आए थराली निवासी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

ऊधमसिंह नगर जिले में पांच पॉजिटिव मिले हैं। इनमें मुंबई से आए चार लोग शामिल हैं। वहीं, टिहरी में दस संक्रमित मिले हैं। ये सभी लोग टिहरी के भिलंगना ब्लाक के हैं जो कि हाल ही में मुंबई से लौटे थे। पिथौरागढ़ में एक संक्रमित मिला है। इनमें दो संक्रमित मुंबई से आए थे।

अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि सोमवार को 32 नए संक्रमित मामले मिलने से प्रदेश में 349 संक्रमित मामले हो गए हैं। इसमें 58 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश के सभी 13 जिलों में 267 संक्रमित इलाज के लिए भर्ती है। पूूरे प्रदेश से 1067 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। साढ़े तीन हजार से अधिक सैंपल की जांच चल रही है।

सोमवार को आए मामले
हरिद्वार-09
नैनीताल-09
ऊधमसिंह नगर-05
पौड़ी-03
चमोली-02
टिहरी-10
देहरादून-01
पिथौरागढ़-01

LEAVE A REPLY