देहरादून। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एकबार फिर से उत्तराखंड की हसीन वादियों में नजर आएंगे। बता दें कि करीब पांच माह के लंबे इंतजार के बाद देहरादून में बड़े बैनर की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है। यह तेलगू फिल्म ‘जर्सी’ की ही रीमेक है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग 30 सितंबर से शुरू होगी।
उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पसंद बनता जा रही है। यहां बड़े बैनर की कई फिल्में शूट हो चुकी हैं। अब इस माह के अंत से जर्सी फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है। बताया जा रहा है कि पहले चरण में दस अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी की विभिन्न लोकेशन में की जाएगी, जिसके बाद करीब 15 दिन का ब्रेक लिया जाएगा। ब्रेक खत्म होने के बाद आगे की शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के रूप में नजर आएंगे, जबकि उनके पिता पंकज कपूर कोच की भूमिका में होंगे। शाहिद तीसरी बार उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं।
इससे पहले शाहिद ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग यहां कर चुके हैं। फिल्म में उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर होंगी। मृणाल भी इससे पहले ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि शाहिद शूटिंग से एक सप्ताह पूर्व ही देहरादून आकर क्रिकेट की प्रेक्टिस शुरू कर देंगे। फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननुरी हैं। उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग का काम इंसप्रेशन ग्रुप देख रहा है।
बगैर कोविड टेस्ट के शूटिंग सेट पर नहीं होगा प्रवेश
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चैहान ने बताया कि कोरोना के लिहाज से फिल्म की शूटिंग के दौरान तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं। इस बार क्रू की संख्या भी पहले की अपेक्षा कम की गई है। सेट पर मौजूद हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही सेट पर प्रवेश दिया जाएगा। हर शॉट के बाद सेट को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली से टीम देहरादून पहुंच चुकी है। क्रू के हर सदस्य को इम्युनिटी बूस्टर भी दिए गए हैं।