उत्तराखंड में 1 नवंबर से शुरू होगी सरकारी मेडिकल काॅलेजों और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी

0
166

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमता देख सरकार ने एक नवंबर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों और अन्य सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू करेगी। इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और श्रीनगर समेत अन्य अस्पतालों में ओपीडी शुरू करने के लिए तैयारी चल रही है।

इससे अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उपचार मिल सकेगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने से सरकार ने दून, श्रीनगर व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल अधिसूचित किया था।

इसके साथ ही यहां ओपीडी को बंद करके सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

रिकवरी दर में सुधार हो रहा
वर्तमान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी है। यह देख सरकार ने प्रदेश के तीनों राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एक नवंबर से ओपीडी सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। 

प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर में सुधार हो रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या कम हो रही है। एक नवंबर से दून, श्रीनगर व हल्द्वानी मेडिकल कालेज में ओपीडी शुरू की जाएगी। इन मेडिकल कालेजों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अलग से वार्ड होगा। जबकि ओपीडी की सेवाएं पहले की तरह शुरू की जाएगी।
– अमित सिंह नेगी, सचिव स्वास्थ्य

LEAVE A REPLY