देहरादून। कोरोना के मोर्चे पर रविवार को हालात फिफ्टी-फिफ्टी रहे। एक तरफ जहां उत्तराखंड में 34 नए मामले आए हैं, वहीं 34 ही मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1819 हो गई है, जबकि 708 केस एक्टिव हैं। इधर, एम्स ऋषिकेश में कोटद्वार निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार रात मौत हो गई थी। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 25 हो गया है। उत्तराखंड में फिलहाल कोरोना के 675 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 1111 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, कोरोना संक्रमित नौ लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 1053 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें 1019 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 34 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में 14 मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दिल्ली में ओएनजीसी अस्पताल में कार्यरत जीएमएस रोड निवासी 59 वर्षीय एक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पॉजिटिव आए अन्य लोग मुंबई, उप्र के रामपुर, कासगंज, गाजियाबाद और दिल्ली से लौटे हैं। टिहरी में कोरोना संक्रमित 9 लोग मुंबई से लौटे हैं। जबकि हरिद्वार में दिल्ली से लौटे तीन, गाजियाबाद और कुवैत से लौटे एक-एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित तीन लोग दिल्ली और झारखंड से लौटे हैं। नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में एक-एक स्थानीय शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। चिंताजनक यह कि इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। चमोली में भी गुजरात से लौटे एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इधर, रविवार को 34 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं, जिनमें 11 बागेश्वर, दस देहरादून, छह चंपावत, पांच नैनीताल और चमोली और अल्मोड़ा का एक-एक केस है।