उत्तराखंड में 15 मई बंद रहेंगी शराब की दुकानें

0
255

Uttarakhand Lockdown 3.0: 15 मई से बंद रहेंगी शराब की दुकानें, तस्वीरों में देखें अपने शहर के हालात

देहरादून। उत्तराखंड में कई जगह लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कहीं, सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार किया जा रहा है, तो कहीं चोरी छिपे बाहर से लोग प्रदेश में एंट्री कर रहे हैं। वहीं, अब शराब की दुकानों के संचालकों ने 15 मई से ठेकों को बंद रखने का फैसला लिया है। विकासनगर में दुकानें बंद रखने की सूचना ठेकों पर लगा दी है। शराब की दुकानें बंद होने की सूचना से शराब के शौकीनों में मायूसी दिखाई छाई है।

-महाराष्ट्र के नासिक से ट्रक में आ रहे हैं 13 लोगों को पुलिस ने रुड़की के नारसन बॉर्डर पर रोक लिया। यह घटना मंगलवार रात की है। ट्रक चालक चोरी-छिपे इन लोगों को लेकर उत्तराखंड की सीमा में आ रहा था। पुलिस ने ट्रक की चेकिंग की, तो पूरा मामला सामने आया। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह मेरठ का निवासी है और इन लोगों को देहरादून में छोड़ना था। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक में सवार सभी लोगों को लंढोरा के एक बरात घर में क्वारंटाइन किया है।

-वहीं, हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पास बनवाने के लिए शारीरिक दूरी के नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। इस दौरान यहां लंबी लाइन लगी रही। इसके साथ ही भल्ला इंटर कॉलेज मैदान के बाहर पुलिस की मौजूदगी में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं।

LEAVE A REPLY