देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली से आई एनसीडीसी की रिपोर्ट में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें चार लोग रुद्रप्रयाग के हैं, जबकि तीन लोग रुड़की क्षेत्र के हैं। वहीं, एम्स में भी तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से दो ऋषिकेश और एक संक्रमित कोटद्वार का है। वहीं, सात मामले ऊधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1862 पहुंच गई हैं, जबकि 1189 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अबतक कोरोना संक्रमित अब तक कोरोना संक्रमित 26 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि बारह संक्रमित मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
ऊधमसिंहनगर जिले में सात नए मामले
ऊधमसिंह नगर जिले में सात और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें काशीपुर में तीन, बाजपुर और रुद्रपुर में एक-एक, जबकि खटीमा में दो कोरोना संक्रमित हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है। हालांकि, इनमें 82 स्वस्थ हो चुके हैं।