उत्तराखंड में 180 संक्रमितों की मौत, 5890 नए मामले

0
134

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 5890 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2731 ठीक हुए हैं। वहीं, 180 की मौत हुई है। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 244273 हो गई है। हालांकि, इनमें से 161634 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 74114 केस एक्टिव हैं, जबकि 3728 की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 4797 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।

संक्रमण दर भी अब 20 से ऊपर बनी हुई और बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा 21.34 फीसद रहा है। रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में संक्रमण दर सर्वाधिक क्रमश: 33.95 व 32.62 फीसद रही। सबसे कम संक्रमण दर अल्मोड़ा में सात फीसद दर्ज की गई और 8.56 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर हरिद्वार रहा। हालांकि, हरिद्वार की संक्रमण दर पर विश्लेषक लगातार सवाल उठा रहे हैं और ऑडिट की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY