उत्तराखंड में 22 से सरकारी दफ्तर खोलने की तैयारी, जानें और क्या मिल सकती है छूट

0
202

देहरादून। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू को और अधिक रियायत के साथ एक हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है। 22 जून से सरकारी दफ्तरों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी जा सकती है। साथ ही बाजार सप्ताह में तीन की बजाए पांच दिन खोलने की इजाजत दी जा सकती है। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए कर्फ्यू में ढील देने के संबंध में रविवार को निर्णय लिया जा सकता है।

प्रदेश में लागू कोविड कफ्र्यू की अवधि 22 जून को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। अब जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं तो कर्फ्यू में भी ढील देने की मांग लगातार उठ रही है। हालांकि, सरकार फिलहाल कर्फ्यू हटाने के मूड में नहीं है, लेकिन इसमें अधिक रियायत दी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम को हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में कोविड की स्थिति और कर्फ्यू में ढील देने के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार इस बात पर सहमति बनी है कि कर्फ्यू को एक सप्ताह आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन इसमें अधिक ढील दी जाएगी।

कड़ी में बाजारों को हफ्ते में पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खोलने की छूट दी जा सकती है। वर्तमान में तीन दिन ही बाजार खुल रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों को भी खोलने की तैयारी है। वर्तमान में सचिवालय, विधानसभा और आवश्यक सेवाओं के निदेशालय ही खुल रहे हैं। अलबत्ता, सिनेमाहाल, शापिंग माल आदि को फिलहाल बंद रखा जा सकता है।

चारधाम की तैयारियों को लेकर मंथन

हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रा के लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) तैयार करने की दिशा में सरकार सक्रिय हो गई है। इस क्रम में शनिवार शाम को सरकार की ओर से चारधाम देवस्थानम बोर्ड द्वारा की जाने वाली तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई। सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक देवस्थानम बोर्ड को एसओपी जल्द तैयार करने को कहा गया है। साथ ही एक जुलाई तक यात्रा के सिलसिले में तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY