उत्तराखंड में 28 मई से हल्की बारिश की संभावना

0
194

Uttarakhand weather Latest News: Rainfall Expected from 28th may to three days

देहरादून। उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कुछ राहत की खबर दी है। 28 मई से 30 मई के बीच प्रदेशभर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि किसी भी क्षेत्र में तेज बारिश का अनुमान नहीं है।

रविवार को मौसम विभाग ने साप्ताहिक बुलेटिन जारी किया। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 25 और 26 मई को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जगहों पर आंशिक बादल आ सकते हैं। 27 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।

दो दिन पहाड़ से मैदान तक बारिश
देहरादून सहित मैदानी इलाकों में गर्मी बरकरार रहेगी। 28 और 29 मई को प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है। इसके तहत देहरादून समेत सभी मैदानी और पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं।

हरिद्वार जिले में 44 डिग्री तक पहुंचा सकता है तापमान
साप्ताहिक बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को रुड़की में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। यह प्रदेश में सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह की तपिश के बीच हरिद्वार जिले में 44 डिग्री तक तापमान पहुंचने का अनुमान जताया है। देहरादून में भी तापमान 40 डिग्री का आंकड़ा छू सकता है।

LEAVE A REPLY