उत्तराखंड में 31 तक भारी बारिश की चेतावनी

0
187

देहरादून। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल 31 अगस्त तक प्रदेश में मौसम परीक्षा लेता रहेगा। शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है।

प्रदेश में मौसम करवट बदलता रहा। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक बारिश हो रही। इस दौरान चार धाम यात्रा मार्गों के बाधित होने का सिलसिला बना रहा। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर चार घंटे बाद यातायात बहाल किया गया। चमोली में बदरीनाथ हाईवे छिनका, क्षेत्रपाल, कुहेड में भूस्खलन से बंद है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा सुचारू है और गौरीकुंड हाईवे पर यातायात जारी है। प्रदेश में अब भी करीब 90 संपर्क मार्गों मलबा आने के कारण आवाजाही नहीं हो पा रही है। इनमें से 74 गढ़वाल मंडल में हैं।

LEAVE A REPLY