उत्तराखंड में 34 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

0
95

देहरादून। प्रदेश में सोमवार को 34 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक प्रदेश में 10514 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगवाने से कोरोना वायरस से सुरक्षा कवच मिला है। 

राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है।

वर्तमान में 34 बूथों पर ही टीकाकरण चल रहा है। सोमवार को भी इन्हीं बूथों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले की तुलना में वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या बढ़ रही है। केंद्र के दिशानिर्देश पर ही प्रदेश में टीकाकरण बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

अब तक 10514 कर्मियों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। 28 दिनों के भीतर वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। इस जंग में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार साबित होगा। उन्होंने कहा कि लोगों से आह्वान किया वैक्सीन लगाने में किसी तरह का संकोच न करें। 

 

LEAVE A REPLY