उत्तराखंड में 3626 और मिले coronavirus संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 307566

0
184

देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 3626 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 307566 हो गयी है. प्रदेश में आज 70 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 63373 है तो वहीँ आज 8731 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 187, बागेश्वर 215, चमोली 238, चम्पावत 48, देहरादून 699, हरिद्वार 535, नैनीताल 555, पौड़ी 177, पिथौरागढ़ 178, रुद्रप्रयाग 193, टिहरी 129, उधमसिंहनगर 383 और उत्तरकाशी में 89 मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY