देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर टीकाकरण की पूरी तैयारियां कर ली है। सबसे पहले राज्य के 93000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को यह कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। राज्य में पहले चरण में आबादी का 20% यानी 24 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक टीकाकरण का पहला चरण दो फेज में चलेगा जिसमें पहले फेज में 93 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी इसके बाद दूसरे फेज में अन्य लोगों को टीकाकरण के लिए वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने न सिर्फ आवश्यकताओं की पूर्ति की है बल्कि राज्य में 273 स्थानों पर वैक्सीन को लेकर कोल्ड चैन बनाने की रणनीति तैयार कर ली है नए साल में कोरोना से बचाव की वैक्सीन आने की उम्मीद है जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटा है।