उत्तराखंड में 500 करोड़ के छात्रवर्ती घोटाले में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष गिरप्तार।

0
211

उत्तराखंड में हुए करीब 500 करोड़ रु के छात्रवृत्ति घोटाला मामले में पुलिस ने छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप में निजी आईटीआई के निदेशक को गिरफ्तार किया,आरोपी पर 1400 बच्चों की 3.48 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है ,चार निजी आईटीआई संस्थानों का निदेशक है आरोपी अनिल कुमार सहारनपुर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भी है,छुटमलपुर से इनको गिरप्तार किया गया।आपको बता दें कि बुधवार सुबह जांच टीम के अधिकारी प्रवीण रावत ने टीम के साथ छुटमलपुर के एक वैडिंग पॉइंट से अनिल कुमार को गिरप्तार किया।आपको बता दें कि इनके खिलाफ भगवानपुर में दो,सिडकुल में एक और देहरादून के डालनवाला में एक मुकदमा दर्ज है आरोप है कि इन सभी आईटीआई ने 2012 से 17 के बीच छात्रवर्ती की राशी हड़पी थी जिनमे अनिल कुमार का नाम सामने आया था।

LEAVE A REPLY