देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 501 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 172 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 171 ऊधमसिंहनगर, 85 नैनीताल, 38 देहरादून, दस बागेश्वर, नौ पौड़ी गढ़वाल, पांच उत्तरकाशी, चार टिहरी गढ़वाल, दो रुद्रप्रयाग, तीन पिथौरागढ़ और एक-एक मामले चमोली और चंपावत में सामने आए हैं। 232 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं, पांच संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9402 हो गई है। हालांकि, इनमें से 5963 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 3283 मामले एक्टिव हैं, जबकि 117 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 39 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
दून अस्पताल में तीन की मौत
दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार देहरादून के ठाकुरपुर प्रेम नगर निवासी 62 वर्षीय महिला को परिजनों ने 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला की हालत लगातार गंभीर होती चली गयी और शुक्रवार देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं विकासनगर निवासी 37 वर्षीय युवक को परिजनों ने 6 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी भी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी तरह भाऊवाला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह मौत हो गई।
एम्स में 24 घंटों में छह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोरोना सैंपल जांच में छह लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है, जिनमें एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है।
कोटद्वार में चिकित्सक के परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना संक्रमण
पौड़ी जिले के कोटद्वार बेस चिकित्सालय में तैनात कोरोना संक्रमित एक चिकित्सक के परिवार के तीन सदस्यों में भी संक्रमण पाया गया है। बेस चिकित्सालय के आकस्मिक वार्ड में तैनात चिकित्सक में 3 अगस्त को कोरॉना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।