उत्तराखंड में 63 फीसद कोरोना मरीज हो चुके ठीक, 1216 हुए स्वस्थ

0
216

देहरादून। उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार जारी है। अब तक करीब 63 प्रतिशत मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस बीच, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1942 हो गई है। हालांकि, कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 1216 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में 688 मरीज भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव 13 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि 25 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अलग-अलग लैब से 1319 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1222 मामलों में रिपोर्ट नेगेटिव और 97 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में निजी अस्पताल की एक स्टाफ नर्स, एसडीआरएफ का जवान, निरंजनपुर मंडी से जुड़े तीन लोग, बुलंदशहर से लौटा एक व्यक्ति, दिल्ली से लौटे दो शख्स और निजी विवि के हॉस्टल में रह रही एक छात्र समेत 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। हरिद्वार में 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आया शख्स है। जबकि दिल्ली, मुंबई और बागपत से लौटे 15 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, दस अन्य की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है।

टिहरी में पुणो और पटियाला से लौटे 14 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उधर, अल्मोड़ा में भी 10 और व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम से लौटे थे। उधमसिंहनगर में भी नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली और देहरादून से लौटे आठ लोग संक्रमित मिले हैं। पिथौरागढ़ में दिल्ली व मेरठ से लौटे सात और लोग भी कोरोना की चपेट में आए हैं। उत्तरकाशी में पांच नए मामले सामने आए हैं। ये लोग दिल्ली व हरियाणा से लौटे हैं। इसके अलावा नैनीताल में नोएडा से लौटे दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। पौड़ी में दिल्ली व राजस्थान से लौटे दो लोगों समेत छह में कोरोना की पुष्टि हुई है। इधर, 27 मरीज मंगलवार को डिस्चार्ज भी हुए हैं। इनमें हरिद्वार से 12, देहरादून व नैनीताल से छह-छह, टिहरी से दो और अल्मोड़ा से एक मरीज ठीक हुआ है।

अभी तक की तस्वीर

कुल स्वस्थ 1216

कुल सक्रिय केस 688

कुल संक्रमित 1942

मौतें 25

LEAVE A REPLY