उत्तराखंड राज्य पुलिसकर्मियों को डीजीपी का गिफ्ट।

0
258

देहरादून राज्य पुलिस के मुखिया DGP अशोक कुमार का पुलिसकर्मियों को अधिक से अधिक मदद करने का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में आपात स्थिति के लिए बहुत बड़ी मदद का खाका डीजीपी ने खींच दिया है

ने पुलिस कर्मियों की दी बड़ी सौगात, जीवन रक्षा निधि में किए बड़े बदलाव पुलिस मुख्यालय में उत्तराखण्ड पुलिस जीवन रक्षक निधि की नियमावली की समीक्षा करते हुए पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत देते हुए नियमावली में निम्न संशोधन किये गये हैं

जीवन रक्षक निधि अभी तक केवल गंभीर बीमारी के लिए ही थी, परंतु अब किसी भी बीमारी हेतु जिसमें 50 हजार रूपये से अधिक का खर्च होना हो, पुलिसकर्मी अग्रिम ले सकता है।

अभी तक यह निधि केवल पति-पत्नी व उनके बच्चों हेतु ही थी, परंतु अब पुलिसकर्मी के माता-पिता, सास-ससुर, अविवाहित पुत्र/पुत्री (कोई आयु सीमा नहीं), जो उन पर पूर्णतः आश्रित हों इसका उपयोग कर सकते हैं। जीवन रक्षक निधि में बढ़ोतरी की गई-
जनपद स्तर पर 20 हजार से बढ़ाकर 50 हजार तक
परिक्षेत्र स्तर पर 50 हजार से बढ़ाकर 01 लाख तक
पुलिस मुख्यालय स्तर पर 01 लाख से अधिक किसी भी सीमा तक

किसी भी सरकारी या गैर सरकारी चिकित्सालय में तैनात पंजीकृत एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा बीमारी के उपचार हेतु दिया गया अनुमानित व्यय जीवन रक्षक निधि लेने हेतु मान्य होगा।

किसी भी कर्मी द्वारा किसी भी स्तर (जनपद, परिक्षेत्र या पुलिस मुख्यालय) पर यदि जीवन रक्षक निधि हेतु आवदेन किया जाता है, तो वह एक ही दिन में स्वीकृत की जाएगी, जिससे उसे समय पर उपचार की सहायता मिल सके।

LEAVE A REPLY