प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने के कारण उत्तराखंड रिकवरी दर में पिछड़ गया है। 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में , रिकवरी दर में उत्तराखंड 33वें स्थान पर है। जबकि दिल्ली व उत्तर प्रदेश तक रिकवरी दर में आगे हैं। वहीं, उत्तराखंड की मृत्यु दर केरल से छह गुणा ज्यादा है।
केंद्र की ओर से कोरोना रिकवरी दर को लेकर राज्यों की रैंकिंग जारी रा की गई है। इसमें उत्तराखंड रिकवरी दर में निचले पायदान पर है। कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में तेजी से 6 संक्रमित मामले बढ़े हैं। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही। हालांकि पिछले चार दिनों से प्रदेश में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले रहे हैं ।
वर्तमान में 75.84 प्रतिशत है उत्तराखंड की रिकवरी दर
कोरोना की दूसरी लहर से पहले प्रदेश की रिकवरी दर 95 प्रतिशत तक पहुंच गया था लेकिन इसके बाद संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के कारण रिकवरी दर में गिरावट दर्ज की गई। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 75.84 प्रतिशत दर्ज की गई। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार की रिकवरी दर्ज उत्तराखंड से ज्यादा है। वहीं, मृत्यु दर केरल से छह गुणा अधिक है।