देहरादून। उत्तराखंड में लगातार चार दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। आठ अप्रैल के बाद से प्रदेश में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 35 है। ये आंकड़े सरकार को राहत देने वाले हैं।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड वासियों से आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने की सभी से अपील की है। उन्होनें बताया कि देश में सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संदर्भ में जन साधारण के उपयोग के लिए आरोग्य सेतु मोबाईल एप बनाया गया है। यह एप्लीकेशन हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। उन्होंने बताया ये एप्लीकेशन उपयोगकर्ताओं को उच्च कोरोना वायरस संक्रमण क्षेत्र के समीप होने से चेतावनी देता है। वहीं यह कोविड-19 ट्रेकर एप जीपीएस और ब्लूटूथ तकनीक के आधार पर किसी संक्रमित व्यक्ति के समीप आते ही उपयोगकर्ता को सतर्क करता है। साथ ही इस ऐप से आवश्यक चिकित्सस सलाह भी ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षित, हम सुरक्षित तो भारत सुरक्षित के सूत्र को अपनाना होगा। सभी लोग आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाईल में डाउनलोड कर कोरोना से लड़ाई में सहभागी बनें।