*नियम 310 के तहत हरिद्वार कुम्भ में हुए कोविड जांच फर्जीवाड़ा में चर्चा की विपक्ष ने की मांग*
*विपक्ष ने किया नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग को लेकर हंगामा*
*नियम 58 के तहत होगी कोविड जांच फर्जीवाड़े पर चर्चा*
[
*विधायक मनोज रावत ने उठाया प्रदेश में भूमिहीन किसानों का मुद्दा*
*विधायक ने पूछा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में क्रय की जानी वाली भूमि की अधिकतम सीमा निर्धारित कब करेगी सरकार*
*संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने बताया भूमि सुधात कानून को मजबूती से लागू कर रही है सरकार*
*राज्य में 10 नाली वाले को मानते हैं भूमिहीन*
*सरकार दे रही है ब्याज मुक्त ऋण*
*जवाब से सन्तुष्ट नजर नहीं आये विधायक मनोज रावत*
*कांग्रेस के विधायक ने दिया सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले धरना*
*धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी बैठे धरने पर*
*धारचूला विधानसभा क्षेत्र में अपनी विधायक निधि से टॉपर का बजट जारी होने के बाद भी टॉपर शुरू न होने को लेकर दिया धरना*
*विधानसभा क्षेत्र में नेटवर्किंग न होने से देश की सुरक्षा को बताया खतरा*
*कई जगहों पर नेपाल के नेटवर्किंग से देश की सुरक्षा को बताया खतरा*
*कहा , नेटवर्किंग न होने से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी दो सालों से नहीं हुई*
*काज़ी निजामुद्दीन ने उठाया बढ़ती मंहगाई का मुद्दा*
*विधायक ने पूछा क्या मंहगाई को नियंत्रित करने व पेट्रोल, डीजल व एलपीजी पर राज्य टैक्स कम करने का विचार कर रही है सरकार*
*संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने कहा कोरोना महामारी के कारण राज्य के राजस्व पर पड़ा है प्रतिकूल प्रभाव*
*पेट्रोल, डीजल पर राज्य टैक्स कम करने का नहीं है कोई प्रस्ताव*
*एलपीजी के सम्बंध में निर्णय जीएसटी परिषद की सन्तुतियों के आधार पर होगा*
*विद्यायक आदेश चौहान ने पूछा बाढ़ नियंत्रण से जुड़ा प्रशन*
*ऊधमसिंह नगर जनपद की फीका नदी व ढेला नदी में बरसात में बाढ़ आने के कारण किसानों की भूमि को पहुँचता है भारी नुकसान*
*काश्तकारों की सैकड़ो बीघा भूमि को होता है नुकसान*
*सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा दोनों नदियों पर कराये जा रहे हैं बाढ़ सुरक्षा कार्य*
*कृषि भूमि व आवासीय बस्ती को की जा रही सुरक्षा प्रदान*
*संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा योजनाएं गठित की जा रही हैं-महाराज*