उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक सभी विधायकों को अपने क्षेत्रों में या विधायक निवास में सत्र से पहले कोरोना का रैपिड टेस्ट, आरटी पीसीआर टेस्ट हर हाल मे कराना होगा।बुधवार को विधानसभा सुरक्षा की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी एसओपी का पालन करना होगा। मुख्य गेट पर सभी की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा दल, दवाइयों की व्यवस्था करेगा। सत्र के दौरान मुख्य गेट से ही सदन तक सभी को सैनिटाइज करवाया जाएगा।अध्यक्ष के मुताबिक शीतकालीन सत्र के दौरान पत्रकार दीर्घा, दर्शक दीर्घा और अधिकारी दीर्घा में किसी व्यक्ति को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।