देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी आज बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट का प्रस्ताव अपराह्न चार बजे आएगा। बुधवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में कार्यवाही का एजेंडा तय किया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक दिन की कार्यसूची तय की गई। तय कार्यसूची के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपराह्न चार बजे वित्तीय वर्ष 2019-20 की अनुपूरक अनुदान मांगें प्रस्तुत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अनुपूरक बजट 4200 करोड़ रुपये का हो सकता है।
इसके अलावा उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947) (संशोधन) विधेयक, व्यवसाय संघ (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध)(संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड जैविक कृषि विधेयक, उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश लोक सेवा) (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993)(संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद अिधिनयम, 2001(संशोधन) अधिनयम सदन पटल पर आएंगे।
इसके अलावा सदन में बुधवार को पेश हुए उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक, उत्तराखंड राज्य विधानमंडल (अनर्हता निवारण)(संशोधन) विधेयक और उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक पर चर्चा होगी और सरकार इन्हें पारित कराएगी। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में बैठक में संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक के अलावा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, प्रीतम सिंह, गोविंद सिंह कुंजवाल, खजानदास उपस्थित थे।