उत्तराखंड सचिवालय संघ का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस चुनाव के बाद शाम को मतगणना होगी।
निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। शुक्रवार को ही शाम 4:30 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। चुनाव से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, प्रचार सचिव, संप्रेक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर संवर्ग, अनुसचिव संवर्ग, उप सचिव से अपर सचिव संवर्ग और लेखा संवर्ग में एक-एक पद पर पदाधिकारी चुने जाएंगे।
जबकि संयुक्त सचिव, समीक्षा अधिकारी संवर्ग, सहायक समीक्षा अधिकारी संवर्ग और निजी सचिव संवर्ग में दो-दो का चुनाव किया जाएगा। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को सभी प्रत्याशियों ने एटीएम चौक पर आयोजित आम सभा में अपने मुद्दे रखे। प्रत्याशियों को सचिवालय संघ से जुड़े सदस्यों ने सुना।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले दस मिनट
उत्तराखंड सचिवालय संघ के द्विवार्षिक चुनाव से पूर्व गुरुवार को आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में सभी प्रत्याशियों के बोलने का समय निर्धारित कर दिया गया। इसके तहत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को सर्वाधिक दस मिनट तक बोलने का समय दिया गया।
सचिवालय संघ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सचिवालय परिसर स्थित एटीएम चौक पर आम सभा आयोजित की गई। इसमें कार्यकारिणी सदस्य प्रत्याशियों को तीन-तीन मिनट, प्रचार सचिव, कोषाध्यक्ष, संप्रेक्षक और संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशियों को चार-चार मिनट, महासचिव और उपाध्यक्ष प्रत्याशियों को सात-सात मिनट और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को दस-दस मिनट तक अपनी बात रखने का मौका दिया गया।
सभा का संचालन समीक्षा अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी और संयुक्त सचिव सुनील गुसाईं द्वारा किया गया। चुनाव अधिकारी की सहमति से आम सभा के दौरान एटीएम चौक के पास बैनर लगाने का मौका दिया गया। आम सभा के बाद यह बैनर हटाना गया।