देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दो बड़े तोहफे देने जा रही है। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्मार्ट राशन कार्ड वितरण और परिवहन की सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की घोषणा करेंगे।
सरकार ने राज्य स्थापना समारोह की कार्ययोजना बना ली है। उसके मुताबिक, सात नवंबर से समारोह का आगाज होगा और 11 नवंबर तक कई कार्यक्रम जारी रहेंगे। मुख्य समारोह नौ नवंबर को देहरादून में होगा।
20वें राज्य स्थापना दिवस के ये कार्यक्रम पांच दिन तक लगातार जारी रहेंगे। इस दौरान राज्य स्थापना परेड और उत्कृष्टता सम्मान कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी करेंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक के कार्यवृत्त के अनुसार, कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
ये मिलेगी सौगात
तोहफा 01- स्मार्ट राशन कार्ड
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत मुख्यमंत्री स्मार्ट राशन कार्ड की लांचिंग करेंगे। योजना के तहत करीब 23 लाख राशन उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड का वितरण शुरू होगा। इस कार्ड से उपभोक्ता प्रदेश और प्रदेश से बाहर किसी भी स्थान पर राशन ले सकेंगे। राशन कार्ड की प्रत्येक यूनिट की आधार
लिकिंग होगी। इससे राशन वितरण में पारदर्शिता रहेगी।
तोहफा 02- परिवहन सेवाएं होंगी ऑनलाइन
मुख्यमंत्री परिवहन की सभी सेवाओं के ऑनलाइन होने की लांचिंग करेंगे। सारथी और वाहन पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग की अभी तक 50 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं। करीब एक दर्जन सेवाएं और ऑनलाइन हो जाएंगी। इनमें बाहर से खरीदे जाने वाले वाहनों के पंजीकरण, ट्रेड रजिस्ट्रेशन के अलावा बसों के टैक्स ऑनलाइन जमा करना शामिल है। लाइसेंस और निजी वाहनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो चुका है।
सीएम चार जिलों का दौरा करेंगे
मुख्यमंत्री सात नवंबर को चमोली व रुद्रप्रयाग और आठ नवंबर को चंपावत व ऊधमसिंह नगर में राज्यस्थापना दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेंगे और घोषणाएं करेंगे।
पुलिस लाइन में होगी परेड
नौ नवंबर को पुलिस लाइन में स्थापना दिवस की परेड होगी। राज्यपाल सलामी लेंगी। मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।
उत्कृष्टता के लिए मिलेंगे पुरस्कार
समारोह में विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार दिए जाएंगे। अंतरजातीय व अंतरधार्मिक विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, दिव्यांग पुरस्कार भी दिए जा सकते हैं।
पांच दिन प्रकाशमान रहेंगे सरकारी भवन
राज्य स्थापना दिवस के जश्न में पूरे पांच दिन तक राजधानी देहरादून व जिलों के प्रमुख सरकारी भवनों को प्रकाशमान किया जाएगा।