देहरादून। उत्तराखंड के जिला नैनीताल के रामनगर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में आर्केस्ट्रा गु्रप के 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की को बचा लिया गया। मृतकों में तीन पटियाला जिला के अलग-अलग इलाकों से संबंधित हैं। सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवारों के घरों में शोक छा गया। सभी मृतक आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से होने के चलते लोगों ने परिवारों के लिए प्रशासन से राहत पैकेज की मांग की है।
पटियाला के सफाबादी गेट से संबंधित पवन जैकेब की बहु अनु ने बताया कि पवन उनके चाचा ससुर हैं । उन्हें सुबह करीब नौ बजे फोन पर हादसे की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि पवन आर्केस्ट्र का काम करते थे और अक्सर देश के विभिन्न हिस्सों में शो लगाने जाते थे। मसूरी में भी वह शो करने के लिए गए थे, जहां हादसे के दौरान नौ व्यक्तियों की मौत हो गई। फिलहाल परिवार के सदस्य उनका शव पटियाला लाने के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से फिलहाल उन्हें कोई संपर्क करने का प्रयास नहीं किया जा रहा।
उन्होंने बताया कि पवन जैकेब के ग्रुप में शामिल व्यक्ति पटियाला, संगरूर समेत दिल्ली से संबंधित हैं। वह अक्सर शो के लिए इन व्यक्तियों को हायर करके साथ लेकर जाते थे, जबकि शो का अन्य सामान वहीं से हायर कर लेते थे। उन्होंने बताया कि जैकेब की एक लड़की की शादी हो चुकी है जबकि दो बेटे अभी छोटे हैं। वह आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार से संबंधित हैं। मृतक की पत्नी काली माता मंदिर में सफाई कर्मचारी है। इलाका निवासियों ने प्रशासन से परिवार के लिए सहायता की मांग की है।