देहरादून। उत्तराखंड के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी शौर्य पंत और आन्या चैहान का चयन जुनियर एशियन बैडमिंटन चैंमपियन के लिए भारतिय टीम में हुआ है। दोनो अडंर-15 आयु वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इंडोनेशिया में 11 से 15 दिसंबर तक बैडमिटन एशिया अडंर-15 और अडंर-17 टूर्नामेंट का आयोजन होना है। बालक वर्ग में शामिल 25 खिलाड़ियों में देहरादून के शौर्य पंत का चयन किया गया है। वहीं बालिका वर्ग में आन्या चैहान 27 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रही है।
बैडमिंटन कोंच एवं उप क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि आन्या चैहान देहरादून जिले के लखवाड़ की निवासी है शौर्य पतं मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी है। वह समय समय पर कोचिंग लेने परेड ग्राउड़ आते है।