उत्तरकाशी। पश्चिमी विक्षोभ और समुद्री तूफान टाक्टे का असर पहाड़ों के मौसम में भी दिखा रहा है। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में बुधवार सुबह से हो रही बारिश बृहस्पतिवार को भी जारी है। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री में भी बारिश तथा ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है। यमुनोत्री हाईवे तीन स्थानों पर बंद है, जबकि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण धरासू और रतूड़ीसेरा के पास बंद है। बीआरओ राजमार्ग को सुचारू करने में जुटा है। भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने जीवनरेखा से जुड़े विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिससे आपात स्थिति से निपटा जा सके।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 21 मई तक सड़क, बिजली, खाद्यान्न, रसोई गैस, पेयजल से जुड़े विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो इसके मध्यनजर सीमा सड़क संगठन, एनएच और लोनिवि ने भूस्खलन प्रभावित स्थानों पर अपनी टीमें भी तैनात की हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बुधवार से जनपद में बारिश हो रही है। सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया है। जनपद में यातायात को सुचारू रखने के लिए जगह-जगह मशीनें व कर्मचारी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है। कोविड अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और दवा भी पहले ही उपलब्ध करा दी गई है। जिससे उपचार में किसी मरीज को परेशानी न हो।