उत्‍तराखंड के किसी भी होटलों में नहीं होगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम

0
160

देहरादून। प्रदेश के किसी भी होटल में कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला मुख्य चिकित्साधिकारियों को यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण से बचाव को वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। सरकार ने कुछ समय पहले निजी अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों में वैक्सीनेशन की अनुमति प्रदान की है। इसी क्रम में प्रदेश के निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है। इस बीच देश के विभिन्न राज्यों में निजी अस्पतालों ने होटलों के साथ अनुबंध कर होटलों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किए।

इस पर केंद्र सरकार ने सख्त ऐतराज जताया है। केंद्र ने सभी राज्यों को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन कार्य केवल सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों के वैक्सीनेशन केंद्रों, सरकारी कार्यालयों व निजी कंपनियों में चलाए जा सकते हैं।

साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए हाउसिंग सोसायटी या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालयों, सामुदायिक केंद्रों, पंचायत भवन, स्कूल व कालेज और अोल्ड एज होम में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाए जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम नहीं चलाए जाएंगे। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में भी केंद्र के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY