उत्‍तराखंड के चमोली में बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल

0
78

देहरादून : एक महीने से ज्‍यादा वक्‍त से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुक्रवार 20 मई को भी दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सात अप्रैल से पेट्रोल और डीजल के दाम राज्‍य में स्थिर हैं।

राज्‍य में सबसे महंगा पेट्रोल चमोली जिले में

राजधानी देहरादून में पेट्रोल (इंडियन आयल) 103 रुपये 73 पैसे में मिल रहा है। डीजल (इंडियन आयल) के दाम 97 रुपये 34 पैसे हैं। वहीं राज्‍य में सबसे महंगा पेट्रोल चमोली जिले में मिल रहा है। यहां पेट्रोल 106.50 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 99.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

देहरादून जनपद में तेल की कीमतें

शुक्रवार 20 मई 2022

तेल कंपनी——– पेट्रोल——-डीजल

रिलायंस————103.87 —-97.38

इंडियन आयल——103.73——97.34

भारत पेट्रोलियम—-103.89 ——97.50

एचपी—————103.71 ——97.32

LEAVE A REPLY